*घर से ट्यूशन के लिए कह कर निकली युवती प्रेमी संग फरार-मुकदमा दर्ज़*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*घर से ट्यूशन के लिए कह कर निकली युवती प्रेमी संग फरार-मुकदमा दर्ज़*
सोनौली महाराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक युवती बुधवार को देर शाम अपने प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई है इस संबंध में सोनौली कोतवाली पुलिस ने प्रेमी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नाबालिक की युवती सोनौली कोतवाली क्षेत्र कि सीमावर्ती गांव की रहने वाली है नौतनवा में एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती है। बुधवार को दोपहर बाद घर से टयूशन जाने के लिए कह कर निकली और देर शाम तक घर वापस नहीं गई तो उसके परिवार में उसकी तलाश शुरू कर दी बाद में पता चला कि नाबालिक की युवती अपने ही गांव की एक युवक के साथ फरार हो गई है दोनों अलग-अलग बिरादरी के बताए जा रहे हैं। दोनों की जाति अलग होने के कारण दोनों परिवारों में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की बात भी बताई जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनौली कोतवाल अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि दोषी युवक खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बहुत जल्द लड़की को बरामद कर ली जाएगी।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
