*43वी वाहिनी, स.सी.बल, सिद्धार्थनगर द्वारा नेपाल ए.पी.एफ. के साथ कमांडेंट स्तरीय मासिक समन्वय बैठक और संयुक्त गस्त का आयोजन किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वी वाहिनी, स.सी.बल, सिद्धार्थनगर द्वारा नेपाल ए.पी.एफ. के साथ कमांडेंट स्तरीय मासिक समन्वय बैठक और संयुक्त गस्त का आयोजन किया गया*
आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर दिनांक 16/05/2024 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी अलीगढ़वा में श्री आर.के.डोगरा कमांडिंग अधिकारी 43वीं वाहिनी ,की अध्यक्षता में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 27वीं और 28वीं वाहिनी नेपाल ए.पी.एफ. के एस.पी. के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सीमा से जुड़े विषयों जैसे दोनों पक्षों के उपद्रवियों/विद्रोहियों आदि की आवाजाही के संबंध में सुचनाओं के आदान प्रदान, सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थो के तस्करी की रोकथाम, सीमा स्तंभो और नो मेन्स लैंड के रखरखाव, मानव तस्करी पर रोकथाम, सीमा अपराध/सामान्य मुद्दों पर जानकारी साझा करने, संबंधित समकक्ष बलों के साथ सीमा पर संयुक्त गस्त, सीमा क्षेत्र में भारतीय एवम नेपाली नकली करेंसी नोट की तस्करी की रोकथाम तथा लोकसभा चुनाव के दिन सीमा पर अधिक सतर्कता बनाए रखने एवम संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र में संयुक्त गस्त कर नागरिको में सुरक्षा की भावना जागृत किया गया I
उक्त कार्यक्रम में 43वीं वाहिनी के कमांडिंग अधिकारी श्री आर.के.डोगरा के साथ श्री यशवंत कुमार, उप कमांडेंट, 43वीं वाहिनी, श्री जसवंत कुमार, सहायक कमांडेंट, 43वीं वाहिनी, श्री राज पाल, सहायक कमांडेंट, 43वीं वाहिनी, श्री विक्रम सिंह, सहायक कमांडेंट, 43वीं वाहिनी, श्री अखिलेश कुमार, सहायक कमांडेंट, 43वीं वाहिनी, श्री कैलाश दान, सहायक कमांडेंट, 43वीं वाहिनी, निरीक्षक के.पी.एम. वंगीनाथन, 43वीं वाहिनी और निरीक्षक आसूचना अभिनाश कुमार, 43वीं वाहिनी के साथ साथ श्री आनन्द थापा मगर, एस.पी. 27वीं वाहिनीं APF रूपनदेही,नेपाल, श्री राम जंग पाण्डे, एस.पी. 28वीं वाहिनीं APF कपिलवस्तु, नेपाल, श्री विनोद थापा, डिप्टी एस. पी.APF, कपिलवस्तु नेपाल, निरीक्षक सूर्या देवकोटा, ए.पी.एफ, निरीक्षक सूर्या खड़का, ए.पी.एफ, निरीक्षक संजीब तिवारी, ए.पी.एफ, निरीक्षक अर्जुन कुँवर, ए.पी.एफ, निरीक्षक विवेक नेपाल, ए.पी.एफ और उप निरीक्षक राम कुमार, ए.पी.एफ (नेपाल) सम्मिलित हुए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
