*सैलानियों को भा रहा सोहगीबरवा का आबो हवा-पिपरा सोहट में पहूंचे एक जोड़ी बिदेशी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सैलानियों को भा रहा सोहगीबरवा का आबो हवा-पिपरा सोहट में पहूंचे एक जोड़ी बिदेशी*
महराजगंज/कोल्हुई थाना अन्तर्गत सैलानियों का एक जोड़ा लगभग शाम के पांच बजे पिपरा सोहट पोखरे पर राजेन्द्र वरुण के घर पहूंचा,तथा रहने की इच्छा जाहिर किया,जिस पर वंदे भारत न्यूज़ के लक्ष्मीपुर रिपोर्टर भानु शुक्ला ने रहने व खाने की ब्यवस्था किया गया, वही वंदे भारत न्यूज़ के रिपोर्टर भानु शुक्ला ने जब पूछा कि आप लोग कहां के रहने वाले हैं तो उन सैलानियों ने अपना निवास स्थान ब्रेजियम ,और अपना नाम ओछी व क्याहोल बताया इन दंपतियों की उम्र 40वर्ष के करीब है,
लक्ष्मीपुर-महाराजगंज से भानु शुक्ला की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
