*सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरुप्रीत कौर सप्रा की अध्यक्षता में प्रेक्षकगण द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महराजगंज के प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 18 मई 2024, सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरुप्रीत कौर सप्रा की अध्यक्षता में प्रेक्षकगण द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महराजगंज के प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
प्रेक्षक महोदया ने सभी प्रत्याशियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने प्रत्याशियों को अपने जनपदीय निवास के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस प्रेक्षक महोदय सिंचाई निरीक्षण भवन में आवासित हैं, जबकि अन्य सभी लोग पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में आवासित हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि अगर कोई शिकायत अथवा समस्या है तो किसी भी समय संपर्क कर अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किंतु शिकायत/समस्या तथ्यात्मक होनी चाहिए, ताकि अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। प्रेक्षक महोदया ने सभी को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु निर्देशित किया और आश्वस्त किया कि सभी प्रत्याशियों को लेवल प्लेइंग फील्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा प्रत्याशी भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने प्रत्याशियों के साथ सभी प्रेक्षकों का मोबाइल नंबर भी साझा किया।
पुलिस प्रेक्षक महोदय ने सुरक्षा व्यस्था और व्यय प्रेक्षकगण ने लेखा और निर्वाचन व्यय के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि मतदाता पर्ची वितरण का कार्य 26 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। पर्ची वितरण कार्यक्रम का विवरण सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा। प्रत्याशी भी अपने स्तर से उक्त कार्य का पर्यवेक्षण करें और कोई समस्या होने पर प्रशासन को अवगत कराएं।
उन्होंने बताया आईटीएम चेहरी में मंगलवार से पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा। सभी प्रत्याशियों से अनुरोध है अपने अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण में भेजें ताकि वे भी अभिकर्ता के दायित्वों को समझ सकें। प्रशिक्षण में प्रत्याशी भी आएं। उन्होंने मतदान के दिन प्रत्याशियों के लिए आवश्यक निर्देशों से भी अवगत कराया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रेक्षकगण का स्वागत किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सभी एआरओ और प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
