*एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का यादृच्छिकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का यादृच्छिकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया*।
यादृच्छीकरण के दौरान प्रत्येक विधानसभावार 19 मतगणना पार्टियों का यादृच्छीकरण किया गया। एक विधानसभा में कुल 14 पार्टियां मतगणना पटल (काउंटिंग टेबल) हेतु, 02 आरओ/एआरओ टेबल हेतु और 03 रिजर्व मतगणना पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया। जनपद में 05 विधानसभा हेतु 95 मतगणना पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया, जिसमे कुल 380 कार्मिक सम्मिलित हैं।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 01 मतगणना पार्टी में 01 मतगणना पर्यवेक्षक, 01 मतगणना सहायक, 01 माइक्रो आब्जर्वर, 01चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में दिनांक: 26 मई 2024 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को ड्यूटी ऑर्डर जारी करते हुए उनका गहन प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया, ताकि मतगणना के समय कोई समस्या न उत्पन्न हो।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, डीपीआरओ यावर अब्बास, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
