*खबर का असर नौतनवा तहसील परिसर में लहरा रहा फटा तिरंगा झंडा उतारा गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खबर का असर नौतनवा तहसील परिसर में लहरा रहा फटा तिरंगा झंडा उतारा गया*
नौतनवा महाराजगंज। सोमवार की सुबह जैसे ही बंदे भारत न्यूज़ चैनल संवाददाता ने नौतनवा तहसील में काफी दिनों से लहरा रहे फटे तिरंगे झंडे की खबर प्रसारित किया वैसे ही उप जिलाधिकारी नंंदप्रकाश मौर्य मैं जिम्मेदारों को निशाने पर ले लिया और उनके निर्देश पर खबर प्रसारित होने के कुछ देरी के बाद ही जिम्मेदार हरकत में आ गए और तत्काल लहरा रहा फटा तिरंगा झंडा उतार दिया गया। फिलहाल अभी तक उस स्थान पर कोई नया तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया है लेकिन उस स्थान से फटे और गंदे हो चुके तिरंगे झंडे को उतार दिया गया है। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फटे व पुराने हो चुके झंडे को उतार दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
