*दृष्टिगत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सिग्नेचर वाल और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सिग्नेचर वाल और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने सिग्नेचर वाल का उद्घाटन करते हुए उसपर स्वीप संदेश महराजगंज का है अभिमान, शत–प्रतिशत हो मतदान लिखा और अपना हस्ताक्षर सिग्नेचर वॉल पर किया। उनके बाद अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने भी चुनाव का पर्व, देश का गर्व लिखकर अपना हस्ताक्षर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और इसको निभाने में यदि थोड़ा कष्ट भी हो तो हमे खुशी–खुशी उस कष्ट को उठा लेना चाहिए।
दोनो अधिकारियों के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी, डिप्टी आरएमओ, जिला सूचना अधिकारी और कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सिग्नेचर वॉल पर मतदान हेतु संदेश लिखकर अपने हस्ताक्षर किए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने सेल्फी प्वाइंट् का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी और मिडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
