*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष अधिकारियों के साथ की बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष अधिकारियों के साथ की बैठक*
जिलाधिकारी महोदय ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जनपद के सभी बूथों पर स्वास्थ्य हेल्प डेस्क स्थापित करवाएं और उनपर एएनएम अथवा आशा की ड्यूटी आवश्यक दवाओं के साथ लगाएं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक चिकित्सक मोबाइल एंबुलेंस के साथ मतदान के दिन रहेगा, ताकि मेडिकल इमरजेंसी के समय मतदाता को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जा सके और आवश्यक होने पर उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भी भेजा जा सके।
जिलाधिकारी महोदय ने आयुष अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के अतिरिक्त पिंक/मॉडल/दिव्यांग बूथ पर आयुष चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहेगी। यह टीम मतदातों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता देने के साथ उन्हे आवश्यक दवा भी वितरित करेगी।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि 01 जून को गर्मी अधिक होगी। इसलिए इस बात की संभावना है कि बीमार व वृद्ध मतदाताओं को चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए स्वास्थ्य एवं आयुष अधिकारी मतदान के दिन सक्रिय रहें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ आर.के. द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
