*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र–63 महराजगंज की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरुप्रीत कौर सप्रा द्वारा आज से आरंभ हुए ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया गया*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 22 मई 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र–63 महराजगंज की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरुप्रीत कौर सप्रा द्वारा आज से आरंभ हुए ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।
प्रेक्षक महोदया ने विधानसभावार ईवीएम कमीशनिंग कार्य को देखा। उन्होंने आज के प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी महोदय ने अवगत कराया कि आज बीयू, सीयू और वीवीपीएटी का बूथवार सेट तैयार किया जा रहा और कल से सिंबल लोडिंग का कार्य बीईएल के इंजीनियरों द्वारा शुरू कर दिया जायेगा। प्रेक्षक महोदया ने अंतिम रेंडमाइजेशन के अनुसार मशीनों के सीरियल नंबर को भी मिलवाया और उपस्थित पार्टी/प्रत्याशी के प्रतिनिधियों व अभिकर्ताओं को दिखवाया।
प्रेक्षक महोदया ने सिंबल लोडिंग कार्य ससमय शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही सेंट्रल पीएस सिस्टम लगवाने के लिए कहा ताकि कोई भी निर्देश एक साथ सभी को दिया जा सके।
प्रेक्षक महोदया ने प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं और मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे ईवीएम कमीशनिंग के दौरान समय से उपस्थित रहने के लिए कहा ताकि किसी प्रत्याशी या दल को कोई शंका न रहे।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कमीशनिंग की पूरी परक्रिया को समझाते हुए बताया कि सिंबल लोडिंग का कार्य 23/24 मई को किया जाएगा। इसके उपरांत रैंडम आधार पर प्रत्याशियों के द्वारा चयनित ईवीएम मशीनों पर न्यूनतम 1000 मॉक पोल करवाया जायेगा। प्रत्याशी/पार्टी की संतुष्टि के उपरांत निर्धारित प्रारूपों और अभिलेखों पर हस्ताक्षर के उपरांत ही कमीशनिंग प्रक्रिया को पूर्ण माना जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पूरा जिला प्रशासन मा प्रेक्षकगण के प्रेक्षण में निर्वाचन प्रक्रिया को शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पादित किया जाएगा। किसी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल को कोई शंका या समस्या है तो जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में मुझसे या उप जिला निर्वाचन अधिकारी से किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विजय प्रकाश, डिप्टी आरएमओ श्री विवेक सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री वैभव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और प्रत्याशी/राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
