*जिलाधिकारी ने आईटीएम चेहरी में मतदान प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी ने आईटीएम चेहरी में मतदान प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।*
महराजगंज, 22 मई 2024ः लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों के विधानसभावार प्रशिक्षण का जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने वोटर फैसिलिटेशन सेंटर को भी देखा और निर्देश दिया कि आने वाले पोस्टल मतदाताओं का मतदान निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टी में नियुक्त कार्मिकों से मतदान प्रक्रिया के संदर्भ में सवाल भी किया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी मतदानकार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें, न कि स्वविवेक का इस्तेमाल करें। इसलिए जरूरी है कि प्रशिक्षण में बताए गए निर्देशों को कंठस्थ कर लें। उन्होंने मतदानाबक दौरान किसी भी ऐसे व्यवहार से बचने के विषय में निर्देशित किया जो चुनाव आयोग के निर्देशों और निष्पक्ष चुनाव के विपरीत हो। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि बूथ के भीतर कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश न करे। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त किया।
आईटीएम चेहरी में आज से विधानसभा नौतनवां में नियुक्त मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। अंतिम प्रशिक्षण में एक पोलिंग पार्टी में तैनात कार्मिकों का प्रशिक्षण एक साथ कराया गया। इसके अतिरिक्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट का भी प्रशिक्षण आज ही कराया गया।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थिति बर्दाश्त नही की जाएगी तथा मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कठोरतम, दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय को उनके कार्य, उत्तरदायित्व एवं जबाबदेही से संबंधित बिंदुओं का बोध कराया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान कार्मिकों को अपने बूथ पर निर्विघ्न, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढ़ग से मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी और जिम्मेदारी निभाने में असफल रहने की स्थिति में संभावित कार्यवाही के विषय में भी बताया गया।
प्रशिक्षण में समय से मॉक पोल, मतदान प्रारम्भ कराना, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, टेस्ट वोट, दिव्यांगजन के द्वारा साथी की मांग की स्थिति आने पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन करने सम्बन्धित आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी/परियोजना अधिकारी श्री रामदरश चौधरी ने मतदान कार्मिकों से मतदाता की पहचान हेतु एपिक या फोटोयुक्त 11 विकल्पों में किसी एक विकल्प, पोलिंग पार्टियों के रवानगी, ईवीएम एवं मतदान सामग्री, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट, एकीकृत मूल मतदाता सूची, ग्रीन पेपरसील, मतदाता रजिस्टर, मतदाता पर्ची, चेकलिस्ट, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ती, इन्ट्री पास, सहित विभिन्न मतदान कार्मिकों की जानकारी एवं सुविधा हेतु विभिन्न चरणों का प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी महोदय ने महिला मतदान कर्मियों के 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए तैयार शिशु सदन (क्रेश) का भी अवलोकन किया और सदन की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस दौरान परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीपीआरओ श्री यावर अब्बास, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
