*फरेंदा-महाराजगंज-फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में उमड़ा जन सैलाब-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर जमके किया प्रहार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*फरेंदा-महाराजगंज-फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में उमड़ा जन सैलाब-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर जमके किया प्रहार*
अबकी बार 400 पार है…
पुनः मोदी की सरकार हैं… नारे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,महाराजगंज के जन-जन का नारा है, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, फिर मोदी सरकार को लाना है,
महराजगंज में आयोजित विशाल जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कांग्रेस और सपा बसपा के सरकार में भ्रष्टाचार, गुंडाराज, चरम पर था, बेटीयां सुरक्षित नहीं थी, पहले की सरकारों में,गरीबों का राशन, राशन माफिया खा जाया करते थे, आज मोदी सरकार में हर घर को राशन, हर घर को काम, आज उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है, बिजली पानी सड़क मोदी सरकार देने का कार्य कर रही है भाजपा सरकार में गुंडे, माफिया, भ्रष्टाचारी थर-थर कांप रहा हैं,या तो वह जेल चला गया या फिर उसने अपना रास्ता बदल दिया, यही है मोदी की गारंटी, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ भाजपा की सरकार पुनः आ रही है, सभी बहनों भाइयों से निवेदन करने आया हूं की अपना एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को देने का कार्य करें, जिससे भारत का विकास हो सके, आपके बच्चे का भविष्य बन सके,महराजगंज के जन-जन का विश्वास, मोदी सरकार के साथ, मोदी सरकार ने प्रदेश को सुरक्षित समृद्ध और विकसित बनाने का काम किया है। साथ में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी जनसभा को संबोधित करते हुए हाथ जोड़कर अपने लिए जन समर्थन मांगा।
इस कार्यक्रम में मा.विधायक *ज्ञानेंद्र सिँह जी,* मा. विधायक *जयमंगल कन्नौजिया जी,* पूर्व विधायक मा० *बजरंग बहादुर सिँह जी* जी,मा. विधायक *ऋषि त्रिपाठी जी,* मा. विधायक *प्रेम सागर पटेल* जी, जिलाअध्यक्ष मा० *संजय पांडे जी,* *छट्टे लाल निगम जी* एवं *रामजियावन मौर्या जी* *हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे* सम्मिलित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
