*माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में हुआ संपन्न, सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में हुआ संपन्न, सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण।*
पनियरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कार्मिकों को भी दिया गया प्रशिक्षण
महराजगंज, 25 मई 2024ः लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के माइक्रो आब्जर्वर का आज आईटीएम चेहरी में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसका निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरप्रीत कौर सप्रा द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदया ने सभी माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर आप प्रेक्षक के आंख और कान हैं। इसलिए सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से भली–भांति अवगत हो लें। क्योंकि कम जानकारी घबराहट को बढ़ाती है और इससे गलती होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यदि माइक्रो आब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि दिखती है, तो वह तत्काल सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को अवगत कराए और उसकी रिपोर्ट प्रेक्षक को प्रेषित करे। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर का कार्य बूथ पर प्रेक्षण का है। उन्होंने कहा माइक्रो आब्जर्वर मतदान के दिन अपना कार्य पूर्ण सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता के साथ करें।
जिलाधिकारी ने माइक्रो आब्जर्वर से मतदान प्रक्रिया से संबंधित कई प्रश्न पूछे और कहा कि सभी को निर्वाचन प्रक्रिया में अपने–अपने दायित्व का पालन करना है। इसके लिए आवश्यक है सभी लोगों को अपने दायित्व पता हों। इसलिए सभी लोग प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और सभी निर्देशों को कंठस्थ कर लें। हम आज जितने तैयार रहेंगे, मतदान के दिन उतनी कम समस्या होगी।
प्रेक्षक महोदया ने मतदानकार्मिकों का प्रशिक्षण भी देखा और प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त किया
आईटीएम चेहरी में आज से विधानसभावार मतदान कार्मिकों के अंतिम प्रशिक्षण में एक पोलिंग पार्टी में तैनात कार्मिकों का प्रशिक्षण एक साथ कराया गया। इसके अतिरिक्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट का भी प्रशिक्षण आज ही कराया गया। आज विधानसभा क्षेत्र पनियरा के मतदानकर्मिको का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों-पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय को उनके कार्य उत्तरदायित्व एवं जबाबदेही से सम्बन्धित विभिन्न चरणों के कर्तव्यों का बोध कराया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान कार्मिकों को अपने बूथ पर निर्विघ्न, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढ़ग से मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी और जिम्मेदारी निभाने में असफल रहने की स्थिति में संभावित कार्यवाही के विषय में भी बताया गया।
प्रशिक्षण में समय से मॉक पोल, मतदान प्रारम्भ कराना, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, टेस्ट वोट, दिव्यांगजन के द्वारा साथी की मांग की स्थिति आने पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन करने सम्बन्धित आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया।
इस दौरान परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीआईओएस अमरनाथ राय, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
