*महराजगंज/लक्ष्मीपुर -बिरेंद्र चौधरी के समर्थन में पहूंचे अमनमणि त्रिपाठी–लक्ष्मीपुर में उमड़े जन सैलाब को किया सम्बोधित।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज/लक्ष्मीपुर -बिरेंद्र चौधरी के समर्थन में पहूंचे अमनमणि त्रिपाठी–लक्ष्मीपुर में उमड़े जन सैलाब को किया सम्बोधित।*
लक्ष्मीपुर बाजार में आज शायं 4बजे इन्डिया गठबन्धन का सभा कार्यक्रम में बिरेंद्र चौधरी के समर्थन में अमन मणि त्रिपाठी अपने दल बल के साथ मंच पर पहुंचे। अपने भाषण में अमन मणि त्रिपाठी ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि भाजपा पूंजी पतियों की पार्टी है।हमारे किसान गुलाम बनाए जा रहे हैं। किसानों को पांच किलो राशन दे कर देश को पूंजी पतियों के हाथ बेचा जा रहा है। अगर अबकी बार आप लोग नहीं जगे तो आप का खेत अडानी के नाम पट्टा हो जाएगा।और आप मजदूर बन कर अपने खेत में काम करें गे।इसी क्षेत्र में हमारे चाचा श्याम नारायण त्रिपाठी का नारा था कमाने वाला खाएगा।लूटने वाला जाएगा। नया जमाना आएगा।तब एक नौजवान टीशर्ट पहन कर और जूता पहन कर घूम रहा है।जिसे भाजपा सरकार छिनने पर लगी हुई है। आज सरकार पांच किलो राशन देकर आप को काम चोर बनाने का काम कर रही है। अब समय आ गया है । पूंजीपतियों को जवाब देने का। पहली तारीख को आपलोग हाथ के पंजे पर मुहर लगा कर बिरेंद्र चौधरी को संसद में भेजने का कार्य करें।जिससे देश से जूमले बाजों का अन्त हो जाए। इस अवसर पर लक्ष्मीपुर बाजार में हजारों की संख्या में सम्मानित जनता उपस्थित रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
