*बरगदवा/महाराजगंज-इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी विजय श्री दिलाने के लिए बरगदवा बाजार में गरजे पूर्व विधायक मुन्ना सिंह-कहा जुमलों की है सरकार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बरगदवा/महाराजगंज-इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी विजय श्री दिलाने के लिए बरगदवा बाजार में गरजे पूर्व विधायक मुन्ना सिंह-कहा जुमलों की है सरकार*
महाराजगंज/बरगदवा बाजार में उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने भारतीय जनता पार्टी सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जुमलों की सरकार है, यह सरकार किसान विरोधी है नौजवान विरोधी है, भाजपा के प्रत्याशी यहां छह बार सांसद रहे और देश की वित्त मंत्री रहे महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में उन्होंने क्या किया है इसका जवाब सम्मानित जनता चाहती है पूरे जिले में अगर एक भी कोई मेडिकल कॉलेज या कोई स्कूल केंद्रीय मंत्री ने बनवाया हो तो जनता के सामने क्यों नहीं रखते, हर वर्ष उनका यही मुद्दा रहता है महाराजगंज में रेल लाइन वीछ जायेगा,यह जुमला केवल जुमला ही रह जाता है,बरगदवा बाजार में सम्मानित मतदाताओं से अपील करने आए हैं, की आने वाले 1 जून को अपना एक-एक और भाई वीरेंद्र चौधरी के निशान पर लगा देना, यह मुन्ना सिंह वादा करता है कि जहां भी हमारी जरूरत पड़ेगी मैं आप सबके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।
बरगदवा बाजार के इस कार्यक्रम के सी पांडे, इसरार अहमद, राजू दुबे, अभिषेक मिश्रा,वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र गौड़,हजारों की संख्या में सम्मानित जनता उपस्थित रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
