*लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 27-05-2024 को आईटीएम चेहरी छूटे हुए मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 27 मई 2024, *लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 27-05-2024 को आईटीएम चेहरी छूटे हुए मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया*।
आज 05 कक्षों में प्रथम पाली में 187 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। इस प्रशिक्षण में 35 पीठासीन अधिकारी, 26 मतदान अधिकारी प्रथम, 96 मतदान अधिकारी द्वितीय, एवं 30 मतदान अधिकारी तृतीय ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मतदान कार्मिको को पहले पी०पी०टी० के माध्यम से मतदान के सामान्य प्रकिया की जानकारी दी गई, उसके बाद उन्हें ई०वी०एम०/ वी०वी०पैट का प्रशिक्षण दिलाया गया। आज के प्रशिक्षण में 01 मतदान अधिकारी द्वितीय बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित रहीं, जिनके विरूद्ध विभाग को मतदान कार्य में उदासीनता बरतने के लिए दिनांक 27-05-2024 का वेतन काटते हुए माह-मई, 2024 का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया और मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक बेहद महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें अपना योगदान देकर लोकतंत्र को मजबूत करें।
इस अवसर पर पीडी रामदरश चौधरी, बीडीओ नौतनवा चंद्रशेखर कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
