*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी नरकुल एवं वन विभाग के संयुक्त गस्ती दल द्वारा 16 नग कछुओं के साथ एक नेपाली तस्कर को किया गिरप्तार।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी नरकुल एवं वन विभाग के संयुक्त गस्ती दल द्वारा 16 नग कछुओं के साथ एक नेपाली तस्कर को किया गिरप्तार।*
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी नरकुल और वन विभाग के जवानों ने गस्ती के दौरान 16 नग कछुओं के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया I सूचना मिली कि बसंतपुर गाँव के रास्ते सीमा स्तम्भ संख्या 547 और 547/1 के मध्य से वन्य जीव की तस्करी होने वाली है I सुचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी नरकुल से सहायक उप निरीक्षक गौड़ गोपाल अधिकारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह और आरक्षी गज मंगल यादव तथा वन विभाग चौकी ककरहवा से उप निरीक्षक शैलेन्द्र यादव चिन्हित स्थान पर पहुचे I पहुचने के कुछ समय पश्चात गस्ती दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति बोरी में कुछ सामन लिए नेपाल की ओर जा रहा है उसकी नजर जैसे ही गस्ती दल पर पड़ा वह नेपाल सीमा की और भागने का प्रयास करने लगा I लेकिन गस्ती दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया और उसके हाथ में जो बोरी थी उसको चेक किया गया तो उसमे कछुए पाया गया I गस्ती दल द्वारा गहनता से चेक किया गया तो बोरी से 16 नग कछुए के बच्चे बरामद हुए I पूछ- ताछ करने पर उक्त तस्कर ने अपना नाम श्याम नारायण हरिजन, उम्र-40 वर्ष, पुत्र- राम निवास, ग्राम- ननौली, गैंडहवा, गाँव पालिका- 02 रुपन्देही (नेपाल) बताया और कछुओं के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि वह इन कछुओं को आस-पास के तालाब से पकड़कर पैसो के लालच में बेचने हेतु नंदनगर नेपाल ले जा रहा था I तत्पश्चात गस्ती दल द्वारा बरामद सभी कछुओं को जब्त कर तस्कर सहित वन विभाग कार्यालय नौगढ़, सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया।
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, नशीली दवा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
