*महाराजगंज–श्री राम मंदिर के साथ कांग्रेस ने किया अन्याय-कांग्रेस नेता एटम बम से डरते हैं,कांग्रेसी कहते हैं पीओके मत मांगो-सहारा का एक-एक पाई होगा वापस–अमित शाह*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महाराजगंज–श्री राम मंदिर के साथ कांग्रेस ने किया अन्याय-कांग्रेस नेता एटम बम से डरते हैं,कांग्रेसी कहते हैं पीओके मत मांगो-सहारा का एक-एक पाई होगा वापस–गृह मंत्री अमित शाह*
महराजगंज/केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कांग्रेस ने राम मंदिर के साथ अन्याय किया, मोदी जी कोर्ट से जीते और राम मंदिर बनवाया,कांग्रेसी नेता एटम बम से डरते हैं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वाले झूठ बोलने में माहिर हैं अभी यह सहारा के रिफंड का मुद्दा उठा रहे हैं, जब सहारा का घोटाला हुआ तो किसका राज था। अरे अखिलेश आपकी सरकार में घोटाला हुआ है।
उन्होंने कहा मोदी जी ने तो रिफंड की शुरुआत की मैं आज यहां कह रहा हूं कि सहारा में जिन लोगों का रूपया फंसा है हम उनका पाई पाई वापस करने वाले हैं,राहुल बाबा हमें डराते हैं की पीओके मत मांगो पाकिस्तान के पास एटम बम है, अरे राहुल बाबा हम भाजपा वाले हैं हम ऐटम बम से नहीं डरते पीओके हमारा है रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे
अमित शाह ने कहा 4 जून को काउंटिंग है 4 जून की दोपहर के यह दोनों शहजादे राहुल गांधी और अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम खराब थी इसलिए हम हार गए, इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीक कर ईवीएम पर ही फोड़ना है गृह मंत्री ने कहा छठें चरण का मतदान हो चुका हैं, पांचवें चरण के मतदान में मोदी जी 310 पार कर गए हैं, छठे और सातवें चरण का मतदान 400 पर करने का है, राहुल बाबा 40 सीट भी पार नहीं कर रहे हैं, और अखिलेश जी 4 के अंदर रहने वाले हैं। इसलिए मित्रों आने वाले 1 जून को भाजपा प्रत्याशी भाई पंकज चौधरी को अपना आशीर्वाद प्रदान करें, कमल के निशान को बटन दबाकर भारी से भारी मतों में विजई बनाने का कार्य करें,ताकि विपक्ष का बोरिया बिस्तर सब बंध जाए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
