*महराजगंज-बैलेट पेपर के माध्यम से होमगार्ड के जवानो ने किया मतदान*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज-बैलेट पेपर के माध्यम से होमगार्ड के जवानो ने किया मतदान*
जनपद महराजगंज में सप्तम चरण निर्वाचन में कुल 514 स्थानीय होमगार्ड्स जवानो की ड्यूटी लगी हुई है। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 29.5.2024 को कलेक्ट्रेट महराजगंज में इन सभी जवानों को बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है,जिसमें सभी जवान पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दोपहर लगभग 2 बजे जिलाधिकारी अनुनय से झा ने मतदान की प्रगति की जानकारी ली तब तक कुल 290 मत पड़ चुके थे। इसके बाद भी मतदान जारी रहा। आज मतदान करने वाले होमगार्ड जवानों की सूची होमगार्ड कार्यालय ने पूर्व में ही जिला निर्वाचन अधिकारी के पास भेज दी थी। इन सभी जवानों को आज जब ड्यूटी कार्ड प्राप्त हो गये हैं उसी आधार पर इन्हें बैलट पेपर से मतदान करने की सुविधा जिला निर्वाचन अधिकारी महराजगंज ने प्रदान की है। इस अवसर पर जिला कमांडेंट होमगार्ड्स विन्ध्याचल पाठक,जिला कमांडेंट के सहायक अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक राजेश्वर द्विवेदी,बीओ श्री सत्यनारायण,चंद्रभान राम, सरविंद सरोज,सीसी जयराम पटेल,विजय कुमार,राम कृपाल पटेल,एसीसी सुदामा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
बैलट पेपर के माध्यम से होमगार्ड्स जवानों द्वारा डाले गए मत
फरेंदा 101
सिसवा 103
पनियरा 84
सदर 108
नौतनवां 85
************
आज पड़े कुल मत 481
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





