*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिसलाइन में सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरप्रीत कौर सप्रा की अध्यक्षता में एआरओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर आफिसर पुलिस के साथ बैठक की गई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
- महराजगंज, 30 मई 2024, *लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिसलाइन में सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरप्रीत कौर सप्रा की अध्यक्षता में एआरओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर आफिसर पुलिस के साथ बैठक की गई*।
बैठक में प्रेक्षक महोदया द्वारा मतदान प्रक्रिया में तैनात सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि कोई भी अधिकारी व मतदानकार्मिक अपने रिश्तेदार, किसी परिचित, लॉज या होटल में नहीं ठहरेगा। यदि औचक जांच में ईवीएम मशीन निर्धारित बूथ से अन्यत्र रखा हुआ मिलता है अथवा कोई वीडियो प्राप्त होता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ लोक अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मतदान के समय कहीं कोई बाहरी नम्बर की गाड़ी दिखाई दे रही है, तो उस गाड़ी की निगरानी की जाए। बूथ से कोई भी गाड़ी 200 मीटर से बाहर खड़ी होगी।
जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक पश्चात बूथों का भ्रमण कर संबंधित एआरओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भ्रमण के दौरान बूथों पर टेन्ट व पानी आदि की व्यवस्था को देख लें। अगर उक्त व्यवस्था किसी बूथ पर नही है, तो उसकी सूचना अपने एआरओ अथवा उच्चाधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी मतदाता द्वारा बूथ पर या बूथ अन्दर किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं। बूथो पर दिव्यांग व बुजुर्ग व्यक्तियों की हेल्प हेतु वोटर साथी लगाये गये हैं, उनकी उपस्थिति को भी जांच लें । उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन में तैनात सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस आफिसर एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर लें , जिससे एक–दूसरे के मध्य समन्वय रहे तथा कहीं कोई परेशानी होने पर उसका निस्तारण सुगमतापूर्वक सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में सभी प्रेक्षकगण, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, उप निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस आफिसर,व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
