*महराजगंज-जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी मतदाताओं से 01 जून को सातवें और आखिरी चरण में घर से बाहर निकलें और मतदान करें*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज-जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी मतदाताओं से 01 जून को सातवें और आखिरी चरण में घर से बाहर निकलें और मतदान करें*।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि गर्मी और धूप को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदान पार्टियों को सुविधा किट प्रदान किया गया है, जिसमे कार्मिकों के लिए बिस्किट, ग्लूकॉन डी, सत्तू, जूस पैकेट आदि रखा गया है। सुविधा किट को मतदान के उपरांत ईवीएम रिसीव कराते समय भी मतदान कार्मिकों को दिया जाएगा। मतदान कार्मिकों को ईवीएम प्राप्ति के दौरान लगातार शरबत/नींबू पानी और खाने के लिए केला दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि बूथों प्याऊ, कनात–कुर्सी, मेडिकल सहायता केंद्र, ओआरएस, अशक्त जन की सहायता हेतु वोटर साथी, सभी मॉडल बूथों, दिव्यांग बूथों और यूथ बूथों पर आयुष उपचार केंद्र की भी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रख रहा है कि किसी को गर्मी या धूप के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
