*महराजगंज-एनआईसी सभागार में सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा की अध्यक्षता में विधानसभावार मतगणना कार्मिकों का यादृच्छिकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज-एनआईसी सभागार में सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा की अध्यक्षता में विधानसभावार मतगणना कार्मिकों का यादृच्छिकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया*।
जिलाधिकारी ने प्रेक्षक महोदया और प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि रेंडमाइजेशन के दौरान मतगणना कार्मिकों को विधानसभा आवंटित किया जाएगा। सभी पोलिंग पार्टियों को टेबल का आवंटन मतगणना के दिन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणनाकार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है और आयोग के निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद मे मतगणना हेतु कुल 94 टेबल स्थापित होंगे। इनमे प्रति विधानसभा 14 टेबल और कुल 70 टेबल ईवीएम की गणना हेतु होंगे। प्रत्येक टेबल पर 01 सुपरवाइजर, 01 मतगणना सहायक, 01 माइक्रो आब्जर्वर और 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा। जबकि पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 09 टेबल होंगे और प्रत्येक टेबल पर 01 सुपरवाइजर, 02 मतगणना सहायक व 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा। ईटीपीबीएस की गणना हेतु 10 टेबल होंगे, जिनपर 01 सुपरवाइजर और 01 मतगणना सहायक रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ईटीपीबीएस हेतु 01 एआरओ, पोस्टल बैलेट हेतु 09 एआरओ और विधानसभा के 05 एआरओ मतगणना को संपन्न कराएंगे। मतगणना में विधानसभावार प्रति टेबल 01 एजेंट, पोस्टल बैलेट हेतु प्रति टेबल 01 एजेंट और ईटीपीबीएस हेतु 01 एजेंट नियुक्त होगा। प्रत्येक प्रत्याशी के कुल 86 एजेंट होंगे जो अपने प्रत्याशी के प्रतिनिधि के रूप में मतगणना की निगरानी करेंगे।
इस दौरान प्रेक्षक महोदया न0 राजनीतिक प्रतिनिधियों से मतदान के संदर्भ में फीडबैक (प्रतिक्रिया) भी प्राप्त किया। सभी ने मतदान प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। सभी मतदान के शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी महोदय ने राजनीतिक प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार अबतक की प्रक्रिया शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है, उसी प्रकार मतगणना भी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी विधानसभाओं के एआरओ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश और राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
