*सेमरहवा गांव मे मतदान शुरू कराने का श्रेय लेने की मची होड़*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सेमरहवा गांव मे मतदान शुरू कराने का श्रेय लेने की मची होड़*
महाराजगंज। लोकसभा चुनाव में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के सेमरहवा गांव में रोहीन नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे मतदाताओं से वार्ता कर मतदान शुरू कराने का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है आइऐ जानते हैं कि किसने क्या कहा।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने कहा
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और नौतनवा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रह चुके समीर त्रिपाठी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि सन 2018 में मेरे द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए शासन को पत्र लिखा गया था। जिस पर सेतु निगम ने सर्वेकर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दिया था, कोविंड काल आ जाने के कारण फाइल दब गईं थीं, जिसकी पैरवी अब विधायक जी कर रहे हैं। हम और विधायक जी एक साथ सेमरहवा गांव पहुंचे थे मतदान का बहिष्कार कर रहे मतदाताओं से वार्ता कर मतदान शुरू कराया गया था।
उप जिलाधिकारी नौतनवा ने कहा
इस संबंध में उप जिलाधिकारी नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य ने कहा कि मौके पर विधायक जी भी गए थे,लेकिन उनके पहुंचने से पूर्व मतदाताओं से वार्ता कर मतदान शुरू करा दिया गया था,कुछ लोगों ने मतदान कर दिया था उसके बाद विधायक जी मौके पर पहुंचे थे ।उन्होंने भी मतदाताओं से बात किया था।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा
ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किए जाने की सूचना पर कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर गया था ग्रामीण रोहीन नदी पर पुल निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे थे। मेरे द्वारा जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी गई की मैंने शासन को इसके लिए पत्र लिखा है पूल स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। ग्रामीणों को पत्र भी दिखाया तब जाकर ग्रामीण माने और मतदान शुरू किए।
कांग्रेस से विधानसभा के प्रत्याशी रहे सदा मोहन उपाध्याय ने कहा
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेता सदा मोहन उपाध्याय ने कहा कि मौके पर मैं भी गया हुआ था। मेरे जाने के कुछ देर बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे थे। हम लोगों ने ग्रामीणों से वार्ता कर मतदान शुरू कराया। क्षेत्रीय विधायक ग्रामीणों से झूठ बोल रहे हैं यदि उन्होंने पुल निर्माण कराए जाने के लिए पहले ही शासन को पत्र लिख दिया था और स्वीकृत भी हो चुका था । तो पहले ही सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया। किस बात की इंतजारी की जा रही थीं।
ग्राम प्रधान सेमरहवा का बयान
सेमरहवा गांव के ग्राम प्रधान उपेंद्र यादव ने कहा कि उप जिलाधिकारी नौतनवा के आने के बाद मतदाताओं ने मतदान शुरू कर दिया था मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद क्षेत्रीय विधायक रिषी त्रिपाठी तथा अन्य नेता मौके पर आए थे मतदान शुरू कराने में नेताओं का कोई योगदान नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों को पूर्व में ही जानकारी दी जा चुकी थी की रोहीन नदी पर पुल पास हो चुका है।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
