*सेमरहवा में रोहिन नदी पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को आठ माह बाद किया गया सार्वजनिक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सेमरहवा में रोहिन नदी पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को आठ माह बाद किया गया सार्वजनिक*
महाराजगंज। क्षेत्रीय विधायक श्रृषि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को रोहीन नदी पर पुल निर्माण के लिए आठ माह पूर्व लिखे गए पत्र को सोमवार सार्वजनिक किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।आपको बताते चलें कि मामला सुर्खियों में तब आया जब सेमरहवा गांव के ग्रामीणों द्वारा मतदान के दिन रोहीन नदी पर पूल निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था जिसकी खबर मिलते ही मौके पर अधिकारी और नेताओं का ताता लग गया था। और मतदान शुरू कराने का श्रेय लेने के लिए अधिकारी और नेताओं में होड़ मच गई थी। मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्रृषि त्रिपाठी भी पहुंचे हुए थे । उन्होंने ग्रामीणों को पूल निर्माण के लिए शासन को लिखे पत्र की जानकारी दी थी। 25 सितंबर 2023 को उनके द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लिखे गए पत्र को संज्ञान में लेते हुए विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया था जिसको सोमवार को प्रमाण के तौर पर क्षेत्रीय विधायक ने सार्वजनिक किया है। उनके द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसकी प्रशंसा हो रही है ।लेकिन वही इस बात की भी लोग चर्चा कर रहें है कि विधायक ने यदि इस पत्र को ग्रामीणों द्वारा दी गई चेतावनी के बाद ही सार्वजनिक कर दिया होता तो शायद मतदान के दिन ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार नहीं किया होता ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
