*अति आत्म विश्वास से हुई अयोध्या में भाजपा की हार-चला दलित फैक्टर का जादू*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अति आत्म विश्वास से हुई अयोध्या में भाजपा की हार-चला दलित फैक्टर का जादू*
अयोध्या की सीट जीतकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को स्तब्ध कर दिया है। लल्लू सिंह वैसे अपनी हार के कारण स्वयं हैं। आरक्षण पर उनका दिया गया बयान उनके गले पड़ गया।
अयोध्या का दलित लामबंद हो गया और उम्मीदवार के रूप में मिल गए अवधेश।
जनरल सीट पर पासी उम्मीदवार उतारकर अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चला था।
बीजेपी इस समीकरण को भांप नही पाई। अयोध्या को लेकर पार्टी अति आत्म विश्वास में थी।
लेकिन दलित पिछड़ा समाज एक प्लेटफार्म पर आ गए और नतीजा बीजेपी की अयोध्या में हार। वैसे 2012 में अयोध्या विधानसभा समाजवादी पार्टी के पवन पांडेय ने जीती थी लेकिन बाद में बीजेपी वो सीट वापिस लेने में कामयाब हुई थी।
लेकिन अयोध्या की हार बीजेपी के लिए यूपी ही नही देश भर में बड़ा झटका है।
अवधेश पासी 9 बार के विधायक है। मुलायम सिंह के खास और वफादार लोगों में गिने जाते रहे हैं। मंत्री भी बने जब भी सपा सरकार बनी थी।
उन्होंने इस चुनाव नारा चलाया था
न मथुरा, न काशी ।
अयोध्या में अवधेश पासी।
ये नारा उनके लोगों के बीच काफी चला।
पूरे विश्व में अयोध्या का प्रमुख स्थान रहा है अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी का हार आम जनमानस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अयोध्या में अगड़े और पिछड़े की लड़ाई में अवधेश प्रसाद का पलड़ा पड़ा भारी, हिंदुओं की इस पवित्र स्थान पर सपा ने बाजी मारी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
