*तस्करी को लेकर बैरिया बाजार गांव में दो दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर मचाया उत्पात एक युवक घायल पुलिस रही निष्क्रिय*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*तस्करी को लेकर बैरिया बाजार गांव में दो दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर मचाया उत्पात एक युवक घायल पुलिस रही निष्क्रिय*
नौतनवा महाराजगंज। शनिवार को सुबह करीब 10:00 बजे दो दर्जन से अधिक अराजक तत्वों ने बैरिया बाजार गांव में जमकर मचाया उत्पात चाय की दुकान पर चाय पी रहे युवक को खींचकर जान से करने का किया प्रयास किसी तरह दुकानदार के घर में छुपकर युवक ने बचाई अपनी जान 10 घंटे के अंदर चार बार हुआ विवाद नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार गांव की घटना
आई बताते हैं क्या है पूरा मामला
पहली घटना
शुक्रवार को देर रात करीब 9:00 बजे की है जब गांव का अजय नामक वक्त गांव के पूरब से सड़क पड़कर पैदल अपने घर जा रहा था इसी दौरान चावल लदा एक पिकअप गाड़ी उधर से गुजरी सड़क पर पैदल चल रहे युवक का आरोप था की पिकअप गाड़ी से कुचलकर उसे मार डालने का प्रयास किया गया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहां सुनी हो गई और थोड़ी ही देर में अजय नामक युवक को करीब दर्जन भर लोगों ने रात में ही पिटाई कर दी।
दूसरी घटना उसी रात करीब 12:00 बजे की है जब गांव में तस्करी की सूचना पर गांव में एस एस बी और पुलिस पहुंची और मौके पर एक पिकअप चावल पकड़ लिया गया इसी दौरान अवैध तरीके से एक घर में छुपा कर रखें गये चावल की जानकारी मिल गई,इसी बात को लेकर फिर दो पक्षों में कहां सुनी हो गई जिसमें गांव के राजेंद्र नामक युवक ने घटना की पूरी जानकारी जारी फोन पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को दे दी थोड़ी ही देर में बैरिया बाजार गांव में तहसीलदार नौतनवा और पुलिस इंस्पेक्टर मनोज राय गांव में पहुंच गए मौके पर और चावल को लदवा कर थाने लेकर चले आए और अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गए
तीसरी घटना शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे की है
शनिवार को सुबह बैरिया बाजार निवासी राजेंद्र नामक युवक गांव के ही एक चाय की दुकान पर बैठकर गांव के कुछ लोगों के साथ चाय पी रहा था इसी दौरान दो दर्जन से अधिक की संख्या में गाली गुप्ता देते हुए कुछ लोग चाय की दुकान में घुस गए और राजेंद्र को बाहर खींचकर करने का प्रयास करने लगे लेकिन दुकानदार और दुकान पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद राजेंद्र चाय के दुकानदार के घर में चुप कर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस को दी अराजक तत्वों ने दुकानदार से भी काफी वाद विवाद किया करें विरोध के बाद वह वहां से दूर हुए लेकिन यह अराजक तत्व यहीं रुकने वाले नहीं थे अभी पुलिस मौके पर पहुंचती कि उसके पहले गोल बंद होकर बैरिया बाजार गांव से बाबू पैसिया चौराहे पर पहुंच गए
चौथी घटना
अराजकतत्व बैरिया बाजार गांव से बाबू पैसिया चौराहे पर पहुंचे अराजक तत्वों के झुंड ने चौराहे से थोड़ी दूरी पर ही स्थित एक हार्डवेयर की दुकान को अपना निशाना बना लिया और दुकान में घुसकर दुकान में बैठे विशाल अग्रहरी नमक की बुरी तरह से पिटाई कर जमकर दुकान में तोड़ फोड़ व लूटपाट किए जिसमें विशाल नामक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसको घायल अवस्था में नौतनवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
बैरिया बाजार से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित संपत्तिहा चौराहे पर पुलिस चौकी मौजूद है चौकी से एक किलोमीटर की दूरी पर घंटों अराजक तत्वों द्वारा उत्पात मचाया जाता रहा लेकिन पुलिस को इस घटना की कानों कानों तक खबर नहीं लगी चौकी से बैरिया बाजार गांव पहुंचने में पुलिस को 1 घंटे से अधिक का समय लगा यह पुलिस की लापरवाही कहीं जाए या तस्करों से पुलिस की साठ गांठ फिलहाल पुलिस की भूमिका को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है लोग इसे पुलिस और तस्करों की साठ गांठ की नजर से देख रहे हैं।
यह पहली घटना नहीं इसके पहले भी तस्करी को लेकर गांव में हो चुका है विवाद
बैरिया बाजार की यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी तस्करी के मामले को लेकर इस गांव में घटना हो चुकी है अभी एक माह पूर्व भीषण विवाद होने की बाद प्रकाश में आई थी जिसमें विशाल अग्रहरी नामक युवक को नौतनवा पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने ले आया गया था जिसमें एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसको लेकर आक्रोशित पत्रकारों का एक समूह थाने पर पहुंच गया था और कडा विरोध दर्ज कराया था घायल विशाल अग्रहरी स्वतंत्र चेतना अखबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद नौतनवा पुलिस हरकत में आई
बैरिया बाजार की घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीणा को होते ही उन्होंने नौतनवा पुलिस को अपने निशाने पर ले लिया,और पूरे घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगा है उनके निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बैरिया बाजार गांव में तस्करों और संपत्तियां पुलिस की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने लिया घायल विशाल अग्रहरी का बयान
नौतनवा के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे विशाल अग्रहरी से मिलकर उनका बयान लिया है विशाल ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए घटना में करीब 25 लोगों के शामिल होने की बात बताई है इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने कहा कि घटना की जानकारी है अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
