*पनियरा और सिसवा विधानसभा के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बचाई भाजपा प्रत्याशी की लाज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पनियरा और सिसवा विधानसभा के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बचाई भाजपा प्रत्याशी की लाज*
महाराजगंज। लोकसभा सभा चुनाव में भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच जिस तरह से कांटे की टक्कर देखी गई उससे पहले ही लग रहा था कि भारतीय जनता पार्टी की जीत बहुत आसान नहीं होगी । 4 जून को मतगणना ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रही थी त्यों त्यों लोगों की धड़कनें बढ़ जा रही थी । जब तक फरेंदा और नौतनवा सदर की गणना हो रही थी तब तक मुकाबला कांटे का होता रहा, इन तीनों विधानसभाओं का मतगणना समाप्त हुआ तो इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मुकाबला से लगभग बाहर हो गए थे।अब बात करें अगर महाराजगंज जनपद के पांचो विधानसभा क्षेत्र की तो महाराजगंज सदर में इंडिया गठबंधन के कड़े मुकाबले में 168 मत से भाजपा प्रत्याशी आगे रहे, वही नौतनवा विधानसभा में करीब 32 00 मतो से भाजपा प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से आगे रहे। वही फरेंदा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से करीब 14000 मतों से पीछे रहे, तो पनियरा विधानसभा से करीब 24000 वोटो से भाजपा प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से आगे रहे, वही सिसवा विधानसभा में 15 000 मतों से आगे रहे फरेंदा, नौतनवा और महाराजगंज सदर विधानसभा के मतों को मिलाकर के देखा जाए तो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन सिसवा और पनियरा विधानसभा के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को जिताकर भाजपा की लाज रख ली। बताया जा रहा है कि पनियरा विधानसभा में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह तथा प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष और हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सतीश सिंह तथा काशीनाथ सिंह ने हिन्दू युवा वाहिनी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजबूत किलेबंदी कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी वही सिसवा में सिसवा विधायक पटेल प्रेम सागर पटेल व अजय श्रीवास्तव भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थकों के साथ मुशतैद रहे। इन्हीं दो विधानसभाओं ने भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की लाज बचा ली। और इंडी गठबंधन प्रत्याशी विधायक वीरेंद्र चौधरी फरेंदा से बढत बना लिया था।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
