*तस्करी का समाचार छापकर माल पकड़वाता था विशाल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*तस्करी का समाचार छापकर माल पकड़वाता था विशाल*
महाराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार गांव में हुई घटना का समाचार लिखने के बाद ही न्यूज एंटीकरप्शन संवाददाता को फोन कर घटना में शामिल एक अभियुक्त ने समाचार पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विशाल अग्रहरी तस्करी के खिलाफ समाचार छापता था और माल पड़कवा रहा था इसलिए घटना घटी है। अभियुक्त घटना की पुष्टि स्वयं कर रहा है। जिस तरह से बैरिया बाजार में कई दिनों से घटनाक्रम चल रहा है। उससे यह लगता है की बैरिया बाजार में कोई बड़ी घटना हो सकती है। इस घटना को लेकर पुलिस की भूमिका पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और तस्करों के गठजोड़ से गांव में कोई बड़ी घटना हो सकती है। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि इसकी जांच कर कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस और तस्करों का है मजबूत गठजोड़
भारत और नेपाल की सीमा से सटे गांव कुरहवा खुर्द और बैरिया बाजार काफी दिनों से तस्करी का हब बना हुआ है जिसके नेटवर्क को सुरक्षा एजेंसिया नहीं तोड़ सकती हैं इन गांवों में तस्करों और पुलिस का मजबूत गठजोड़ बताया जाता है तस्करों के आतंक से इन गांवों के शरीफ लोग काफी परेशान रहते हैं और किसी तरह अपनी इज्जत बचा रहे हैं भूल से भी यदि किसी का विवाद इन तस्करों से हो गया तो पुलिस के पास जाने पर भी उनकी सुनवाई नहीं होती है तस्करों किसी बात सुनी जाती है। इसलिए गांव के लोग अब अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास जाने से भी कतरा रहे हैं। तस्करों और पुलिस के गठ जोड़ के संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है फिलहाल इसकी जांच करते हैं की पुलिस का कोई जवान दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
