*परसा मलिक पुलिस पर रुपया लेकर निर्माण कराने का आरोप महिला ने अनशन पर बैठने की दी चेतावनी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*परसा मलिक पुलिस पर रुपया लेकर निर्माण कराने का आरोप महिला ने अनशन पर बैठने की दी चेतावनी*
महाराजगंज। परसा मलिक थाना क्षेत्र के पडौली गांव निवासी एक महिला ने परसा मलिक पुलिस पर रुपया लेकर निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है महिला ने बुधवार को उप जिलाधिकारी नौतनवा को एक पत्र दिया है जिसमें उसने लिखा है कि परसा मलिक पुलिस निर्माण रोकने के नाम पर थानाध्यक्ष ने 7500 हजार रुपए व चौकी प्रभारी चौधरी अमित सिंह ने 4500 रुपए लिया तब जाकर कुछ समय के लिए निर्माण रुका उसके बाद परसा मलिक पुलिस मेरे विपक्षी से पैसा लेकर जबरिया निर्माण कर रही है मेरी बात नहीं सुनी जा रही है मेरे हिस्से की जमीन कब्जा कर लिया गया है यदि निर्माण रोककर मेरा हिस्सा नहीं दिलाया गया तो पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठेगी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष परसा मलिक प्रिंस कुमार से पूछा गया उन्होंने बताया इस महिला का आरोप बेबुनियाद और निराधार है मामला राजस्व का फिलहाल मौके पर पुलिस गई थी निर्माण को रुकवा दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
