*भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे 15 दिनों से तड़प रहा घायल गोवंशीय पशु*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे 15 दिनों से तड़प रहा घायल गोवंशीय पशु*
नौतनवा महाराजगंज। भीषण गर्मी में 15 दिनों से खुले आसमान के नीचे तड़प रहा गोवंशीय पशु के लिए बेकार सिद्ध हो रहा सरकार का गौ आश्रय केंद्र और पशु चिकित्सालय ।बताते चलें नौतनवा नगर पालिका के सरोजिनी नगर मोहल्ले में फूल घर के पास 15 दिनों से घायल गोवंशीय पशु तड़प रहा है लेकिन कोई उसे पूछने वाला नहीं है। योगी सरकार द्वारा बनाए गए वह आश्रय केंद्र भी इस गोवंशीय घायल पशु के लिए बेकार है। पशु चिकित्सक भी इस घायल पशु के इलाज के लिए 15 दिनों के अंदर कभी भी देखने नहीं आए जबकि योगी सरकार ने गोवंशीय पशुओं की की देखभाल के लिए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति तो किया ही है इसके साथ ही पशुओं के इलाज के लिए इनकी मोबाइल टीम भी लगी हुई है उसके बाद भी इस घायल पशु को कोई पूछने वाला नहीं है योगी सरकार के निर्देश का कोई भी असर अधिकारियों के ऊपर दिखाई नहीं दे रहा है। 15 दिनों से तड़प रहा यह घायल पशु योगी के निर्देशों की पोल खोल रहा है। मोहल्ले के लोग घायल पशु को चारा और पानी दे रहे हैं। घायल पशु को देखकर उधर से गुजरने वाले लोग जिम्मेदार अधिकारियों को भला बुरा कहते हुए निकल जाते हैं। ऐसा नहीं है किसकी जानकारी 200 मीटर की दूरी पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी उप जिलाधिकारी को नहीं है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी को फोन कर दी जा चुकी है। पशु डॉक्टर को भी इसकी जानकारी है ।लेकिन उसका कोई भी असर इनके ऊपर नहीं पड़ा। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी नंंदप्रकाश मौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर पालिका की कर्मचारियों को गौ आश्रय केंद्र पहुंचने के लिए निर्देश दे दिए गए थे, यदि उन्होंने घायल पशु को गौ आश्रय केंद्र नहीं पहुंचा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
