*हो रहे निर्माण को लेकर धरने पर बैठी महिला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हो रहे निर्माण को लेकर धरने पर बैठी महिला*
परसा मलिक-महाराजगंज= परसा मलिक थाना क्षेत्र पडौली गांव की रहने वाली एक महिला 5-6 महीने से न्याय की उम्मीद को लेकर नौतनवा तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक हार कर आखिरकार उसने आमरण अनशन पर बैठ गई अपने ही पट्टीदारों से जमीनी विवाद को लेकर कई महीनो से नौतनवा तहसील में पहुंचकर तहसील के अधिकारियों के सामने फरियाद करती रही लेकिन उसे न्याय नहीं मिला कल दिन बुधवार को नौतनवा तहसील में पहुंचकर उप जिलाधिकारी नौतनवा को एक पत्र सौंपा और उसने बताया कि उसके ही पट्टीदारों द्वारा बगैर बंटवारा किये ही निर्माण करवाया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैध अगर हमें हमारा हिस्सा नहीं मिला तो हम अपने बच्चों के साथ हमारा अनशन करेंगे और आखिरकार आज उसने अपने बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया आमरण अनशन की जानकारी मिली है मौके पर जाकर के मामले का निस्तारण किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
