*लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभाओं में से भाजपा को सर्वाधिक मत पकरडीहा में मिला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभाओं में से भाजपा को सर्वाधिक मत पकरडीहा में मिला*
कोल्हुई।महाराजगंज-भाजपा और इंडियन गठबंधन के प्रत्याशी का जहां महाराजगंज जिले में कांटे का मुकाबला चल रहा था। वही लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पकरड़िहा में भाजपा युवा नेता समाजसेवी कमलेश पांडे उर्फ मस्तू पांडेय की लोकप्रियता के आगे पकरड़िहा ही नहीं अगल-बगल के गांव में भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का कहीं कोई मुकाबला नहीं था, आपको बता दें पकरड़िहा ग्रामवासियों का कहना है की भाजपा युवा नेता कमलेश पांडे बगैर भेदभाव के हर पल, हर समय,सर्व समाज का मदद करते रहते हैं, उनके दरवाजे से कभी कोई खाली नहीं गया, युवा नेता कमलेश पांडे अपने निजी संसाधनों से जनता के सुख-दुख में सदा खड़े रहते हैं, यही कारण रहा की पकरडिहा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वहां की जनता ने नकार दिया और सीधे ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया। पकरड़िहा में कुल 553 मत पड़े जिसमें भाजपा को 422 मत मिला जो की लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा पकरडिहा से भाजपा को सर्वाधिक मत दिलाने में प्रथम स्थान पर रहा।
इस संबंध में भाजपा युवा नेता कमलेश पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा की यह जनता की जीत है जनता जनार्दन को मैं सादर धन्यवाद देता हूं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
