*कल आश्वासन देकर धरने से उठाया आज धमका कर कार्यालय से भगाया फिर भी 18 से होगा आमरण-अनशन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कल आश्वासन देकर धरने से उठाया आज धमका कर कार्यालय से भगाया फिर भी 18 से होगा आमरण-अनशन*
नौतनवा महाराजगंज। जमीन पर अवैध कब्जा रोकने के लिए कल शुक्रवार को धरना दे रही जितेंद्र यादव की पत्नी किरण यादव को आश्वासन देकर नायक तहसीलदार ने धरना खत्म कर दिया और शनिवार को उप जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान करने को कहा था शनिवार को किरण का पति जितेंद्र यादव उप जिलाधिकारी नौतनवा से मिला लेकिन उसका कोई समाधान नहीं हो सका जितेंद्र यादव व राम प्यारे यादव ने उप जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने कल आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था हमें उम्मीद थी कि जो मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। उसके सम्मान में अवैध कब्जा रोकने का आश्वासन मिलेगा लेकिन ठीक उसके विपरीत हुआ जितेंद्र ने कहा कि मुझे न्याय देने की बजाय उप जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय से भागते हुए कहा कि जमीन के नजदीक गए तो मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देंगे लेकिन जितेंद्र ने हार नहीं मानी उसके बाद भी उसने उप जिलाधिकारी को एक पत्र देकर कहा कि परिणाम जो भी हो 18 जून को पूरे परिवार के साथ अपने घर के दरवाजे पर ही आमरण-अनशन पर बैठूंगा। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी नौतनवा नंंदप्रकाश मौर्य से बात की गई उन्होंने कहा कि आरोप निराधार है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
