*संदिग्ध हालत में गांव के किनारे सफाई कर्मी का मिला शव*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*संदिग्ध हालत में गांव के किनारे सफाई कर्मी का मिला शव*
महराजगंज–पंचायती राज विभाग में तैनात सफाई कर्मी का शव उसी के गांव के किनारे पड़ा मिला है राहगीरों ने देख कर परिजनों को जानकारी दी।
सदर कोतवाली के सरडिहा गांव निवासी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात सुदर्शन भारती उम्र लगभग 50 वर्ष की तैनाती गोसदन मधवलिया के मैरी गांव में थे दो बजे के बाद वहां ड्यूटी से अपने घर के लिए निकले थे,गाड़ी से मुख्यालय पर उतरे उसके बाद पैदल ही सरडीह अपने घर जा रहे थे तभी गांव के बाहर अचेत अवस्था में गिरे पाए गए, राहगीरों ने परिजनों को जानकारी दी, परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
