*मोबाइल हुआ गायब तो व्यक्ति हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार- ठगो ने खाते से उड़ाये करीब 5 लाख*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मोबाइल हुआ गायब तो व्यक्ति हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार- ठगो ने खाते से उड़ाये करीब 5 लाख*
महाराजगंज।पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया विशुनपुर निवासी अनन्त कर्णलाल श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को शनिवार को एक शिकायती पत्र दिया,पीड़ित अनन्त कर्णलाल श्रीवास्तव ने बताया कि 28 मई को वह मोहनापुर बाजार गये थे जहां उनका मोबाईल चोरी हो गया। इसकी सूचना ऑनलाइन कम्पनी को दे दी गयी थी, उन्होंने बताया कि ज़ब वह 14 जून को गांव में ही खुले बैंक में अपने खाते की जानकारी लेने गये तो पता चला की 29 मई से 2 जून तक मेरे एस बी आई के खाता नंबर 11619839089 से लगातार यू पी आई के माध्यम से चार लाख 5 हजार रुपया निकाल लिया गया गया है,पीड़ित ने इसकी सूचना उसी दिन पुरन्दरपुर थाने को दी और 15 जून को पुलिस अधीक्षक महराजगंज को देकर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका पैसा बरामद करने की मांग की है,अनन्त कर्ण लाल इस साइबर लूट से बहुत परेशान हैं।
वह वन विभाग के रिटायर्ड कर्मी है, इनकी यही जमा पूंजी थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
