*43वी वाहिनी के सीमा चौकी खुनवा और पुलिस चौकी खुनवा की संयुक्त नाका दल द्वारा 02 पिकप सहित 117 नग बकरे को पकड़ा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वी वाहिनी के सीमा चौकी खुनवा और पुलिस चौकी खुनवा की संयुक्त नाका दल द्वारा 02 पिकप सहित 117 नग बकरे को पकड़ा*
43वी वाहिनी के सीमा चौकी खुनवा और पुलिस चौकी खुनवा की संयुक्त नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 554 के समीप नेपाल से भारत अवैध तरीके से ले आ रहे 117 नग बकरे के साथ दो पिकप को जब्त किया, सूचना मिली कि महला चौक के समीप से बकरों की तस्करी होने वाली है, कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी खुनवा से निरीक्षक उमेश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुमित कुमार, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार, मुख्य आरक्षी कुंदन कुमार सिंह, देवांशु कुमार, थुलेश्वर तांती, आरक्षी बाबरिया हसमुख और पुलिस चौकी खुनवा से उप निरीक्षक जगत नारायण यादव, मुख्य आरक्षी मंजीत निषाद आरक्षी विशाल गुप्ता के साथ संयुक्त नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 554 के लिए रवाना हुए,महला चौक के समीप पहुचकर नाका दल द्वारा देखा गया कि 02 खली पिकअप खडी है और पास के बागीचे में बहुत सारे बकरे रखे गये है,नाका दल द्वारा सभी बकरों को इकट्ठा कर गिनती किया गया तो कुल 117 नग बकरे बरामद हुए नाका दल द्वारा काफी देर इन्तजार करने के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा उन बकरों पर दावा करने न आने कि स्थिति में नाका दल द्वारा बरामद 117 बकरों और 02 पिकअप जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के पश्चात पुलिस चौकी शोहरतगढ़ को सुपुर्द किया गया।
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, नशीली दवा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
