*जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाढ़ नियंत्रण स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 18 जून 2024, जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाढ़ नियंत्रण स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बिंदुवार प्रमुख नदियों पर निर्मित तटबंधों की मरम्मत एवं रखरखाव, बाढ़ सूचना तंत्र, बाढ़ चौकियों के निर्धारण, शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई, गोताखोरों एवं नावों की संख्या, पशुओं के चारे की व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग सहित संबंधित विभागों से बाढ़ संबंधी तैयारियों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लें और अधिकारी स्वयं तैयारियों का भौतिक निरीक्षण कर लें, ताकि कोई कमी होने पर ससमय उसे दूर किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि तटबंधों के अतिसंवेदनशील बिंदुओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें और भंडार कक्षों को उनके निकट स्थापित करें, यदि भंडार कक्ष दूर है तो आपातकालीन स्थिति हेतु लघु भंडार कक्ष को निकटतम स्थल पर स्थापित करें। साथ ही इन तटबंधों के लगातार निगरानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील स्थलों के पास स्थित गांवों को बाढ़ और उस दौरान” क्या करें, क्या न करें” के विषय में संवेदित करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने महाव नाला की सफाई सुनिश्चित करने और अन्य आवश्यक को अगले एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सोहगीबरवा क्षेत्र में स्थित गांवों में बाढ़ प्रबंधन पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ चौकियों और आश्रय स्थलों की सूची समय से तैयार करने और उन पर सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने ग्राम स्तरीय वार्ड समितियां के भी गठन हेतु निर्देशित किया उन्होंने नगरीय क्षेत्र में नालों की सफाई भी बारिश से पूर्व करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ की दृष्टिगत आश्रय स्थलों पर मेडिकल टीमों को तैनात करें और साथ ही सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता को स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करे। बाढ़ की स्थिति में पशुओं की सुरक्षा और रख–रखाव हेतु जरूरी कदम उठाने हेतु सीवीओ को निर्देशित किया
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को तटबंधों के निरीक्षण और तहसीलस्तर पर बाढ़ समिति की बैठक कर तैयारियों की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया। उन्होंने नावों, नाविकों व गोताखोरों की सूची मोबाइल नंबर के साथ तैयार करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय राजीव कपिल ने बाढ़ के दृष्टिगत नदियों पर स्थापित तटबंधों के मरम्मत एवं रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाढ़ से बचाव संबंधित अन्य कार्यों के बारे में भी जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम, अधीक्षण अभियंता विद्युत वाई.पी. सिंह, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीएसओ ए.पी. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
