*विवादित भूमि पर हो रहा शवदाह गृह का निर्माण न्यायालय में मुकदमा दाखिल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विवादित भूमि पर हो रहा शवदाह गृह का निर्माण न्यायालय में मुकदमा दाखिल*
महराजगंज। शवदाह गृह निर्माण को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है तो दूसरी तरफ जमीन पर काबिज जितेंद्र भी हार मानता नजर नहीं आ रहा है वह भी आमरण अनशन की चेतावनी देने से लेकर मामले को न्यायालय तक लेकर पहुंच चुका है। मामला नौतनवा थाना क्षेत्र के करमहवा का है।पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि वह गांव का भूमिहीन व्यक्ति है ।बर्षो से जमीन पर काबिज है गांव की भूमि प्रबधक समिति द्वारा 14 वर्ष पट्टे पर दिया गया है तब से भूमि पर काबिज है। गांव में विरोध के चलते जबरिया उस भूमि पर शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है जबकि शिलान्यास कहीं और हुआ था। विरोध के चलते मुझे निशाना बनाया गया है। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी नौतनवा नंंदप्रकाश मौर्य पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर निर्माण हो रहा है वह बंजर भूमि है। मुकदमे की जानकारी हमें नहीं है माननीय न्यायालय का कोई आदेश आएगा तो उसका अनुपालन कराया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
