*10वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर जिला क्रीड़ा स्टेडियम में ‘सामूहिक योगाभ्यास’ हुआ संपन्न*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*10वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर जिला क्रीड़ा स्टेडियम में ‘सामूहिक योगाभ्यास’ हुआ संपन्न*
दशवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम “योग स्वयं एवं समाज के लिए” को साकार करने के क्रम में जनपद स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 06 बजे से जिला क्रीड़ा स्टेडियम, धनेवा–धनेई में मुख्य अतिथि और जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पी. गुरुप्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय सहित वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 01 हजार से अधिक जनमानस ने सामूहिक योगाभ्यास कर मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया। साथ ही तहसील, ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम के क्रम में समस्त तहसील,ब्लाक परिसर में नामित योग प्रशिक्षकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।
मुख्य कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी जवानों सहित आमजन ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक आशुतोष चौधरी, शुभम द्विवेदी, सुश्री रानी चंद्रा सहित कुशल प्रशिक्षकों के देखरेख में लोगों ने भुजंगासन, ताड़ासन, शवासन, शलभासन, कपालभाति, भ्रमरि प्राणायाम सहित विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास किया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र के द्वारा आज ही की तिथि को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। इसके माध्यम से हम इस अनमोल भारतीय धरोहर को विश्व पटल पर स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं और मानव जीवन और समाज के लिए इसके महत्व से भी अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज योग स्वयं एवं समाज के लिए थीम पर मनाया गया। जिला क्रीड़ा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम में श्रीमान नोडल अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में आमजन ने योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम के माध्यम लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मंगल, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एएसपी आतिश कुमार सिंह, जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ राकेश कुमार द्विवेदी, जिला आयुष अधिकारी डॉ हरेंद्र जायसवाल, डीआईओएस अमरनाथ राय, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
