*बस पलटने से चार लोगों की हुई मौत-रोहडू के पास जुब्बड में हुआ हादसा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बस पलटने से चार लोगों की हुई मौत-रोहडू के पास जुब्बड में हुआ हादसा*
हिमाचल प्रदेश के शिमला से 90 किमी दूर जुब्बल में शुक्रवार सुबह रूट पर निकली एचआरटीसी की गिल्टाड़ी सडक पर हादसे का शिकार हो गई, घटना के दौरान बस में कुल छह लोग सवार थे और इनमें से चार लोगों की मौत हो गई है।
शिमला-हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शुक्रवार सुबह एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई,बस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई, इसमें चालक और कडंक्टर को भी जान गंवानी पड़ी,हादसे का शिकार हुई बस महज चार किमी का सफर ही तय करने के बाद लुढ़क गई, घटना में तीन लोगों की जान एक पत्थर की वजह से भी बच गई. क्योंकि बस इसी पत्थर से अटकी और खाई में गिरने से बच गई।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू के पास जुब्बड़ में यह हादसा पेश आया,रोहड़ू डिपो की बस गिल्टाड़ी रोड पर कैंची मोड से पहले हादसे का शिकार हुई, यह बस सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर रूट पर निकली थी और 6.55 पर हादसे का शिकार हो गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
