*नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग पी.गुरुप्रसाद द्वारा तहसील सदर और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 21 जून 2024, जनपद के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग पी.गुरुप्रसाद द्वारा तहसील सदर और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारी ने तहसील सदर में एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय सहित नवनिर्मित लोकवाणी का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी महोदय ने पत्रावलियों व विभिन्न अभिलेखों की जांच की। उन्होंने निरीक्षण के पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया कि पैमाइश, नामांतरण, बंटवारा, अकृषि भूमि आदि के वादों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के स्टोर की गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की और 01 माह में साफ–सफाई करवाते हुए व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने कार्यालय में नमूना रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ग्रेड–ll और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी से नमूनों के जांच की तकनीकी की जानकारी ली और सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ग्रेड–ll को निर्देशित किया कि अरहर की दाल के नमूनों के परिणाम को झांसी से जल्द से जल्द प्राप्त कर फेल मिलने वाले नमूनों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर मा मुख्यमंत्री जी का शून्य सहिष्णुता का निर्देश है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ग्रेड–ll महराजगंज ब्रृजेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
