*राहुल मद्धेशिया ने कोर्ट के समक्ष रखा अपना पक्ष पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को बताया निर्दोष-चर्चाओं का बाजार गर्म-विरोधियों के चेहरे मुरझाए*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राहुल मद्धेशिया ने कोर्ट को बताया पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को निर्दोष-चर्चाओं का बाजार गर्म-विरोधियों के चेहरे मुरझाए*
नौतनवा महाराजगंज। काफी दिनों से राहुल अपहरण कांड को लेकर चर्चा में रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के मामले में उस समय हलचल पैदा हो गई जब शुक्रवार को राहुल मद्धेशिया ने बस्ती के एमपी एमएलए कोर्ट के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर अमरमणि को निर्दोष बताते हुए यह कहा कि अपहरण कांड में अमरमणि का कोई दोष नहीं है मैं उन्हें जानता पहचानता नहीं हूं और न तो उनसे हमारी कोई दुश्मनी है। कोर्ट द्वारा राहुल के प्रार्थना पत्र को पत्रावली में संलग्न करने का आदेश दे दिया है।इसकी जानकारी सार्वजनिक होते ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कहीं खुशियां तो कहीं गम के बादल छा गए। एक तरफ जहां अमरमणि के समर्थक खुशी से झूम उठे तो वही विरोधी खेमे में खलबली मच गई। अमरमणि की समर्थकों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट खुशियां व्या कर रही थी तो विरोधी खेमे के समर्थकों के चेहरे से मुस्कुराहट गायब थी। उनके चेहरे मुरझाए से नजर आ रहे थे । लोग इसको लेकर अमरमणि को मुकदमे में रहता मिलने की संभावनाओं पर जोर दे रहे थे। दिन भर चौराहों पर कुछ इसी तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा ।लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कोर्ट से राहत मिलते ही अमरमणि जनता के बीच में होंगे। इसको लेकर अमरमणि के ध्रुव विरोधियों की बेचैनी बढ़ गई है उनके चेहरे पर साफ बेचैनी दिखाई दे रहा है। फिलहाल मामला अभी एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है कोर्ट अपना क्या निर्णय सुनाएगा यह तो कोर्ट के विवेक पर निर्भर करता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
