*राहुल ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को बताया बेकसूर तो बीते दिनों को याद कर भावुक हुए अमरमणि*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राहुल ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को बताया बेकसूर तो बीते दिनों को याद कर भावुक हुए अमरमणि*
महराजगंज। आजीवन सजा काट कर जेल से बाहर आते ही कथित राहुल अपहरण काण्ड में आरोपी रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बिरुद्ध बस्ती एम पी एम एल ए कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी व कुर्की वारंट के कानूनी लड़ाई में फंसे अमरमणि त्रिपाठी को राहत मिलने की उम्मीद तब जग उठी जब शुक्रवार को राहुल मद्धेशिया ने स्वयं कोर्ट में उपस्थित हो कर अमरमणि त्रिपाठी को निर्दोष बताया।
इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी भावुक हो गए । पूछने पर भावुक स्वर में उन्होंने कहा कि 22 बर्षो तक अपने राजनीतिक विरोधियों की साज़िश का शिकार हो कर सपत्नीक जेल में बिताया जितना कष्ट हमें जेल में बंद रहने का नहीं था उससे कहीं ज्यादा कष्ट नौतनवा की जनता से दूरी का था। विधायक से लेकर मंत्री तक का सफर नौतनवा की जनता के बल पर तय किया था। जितनी पीड़ा मुझे विरोधियों से नहीं होती थी उससे अधिक पीड़ा नौतनवा की जनता से दूर रहने की थी। नौतनवा में अपने लोगों के साथ बिताया गया एक एक पल याद कर बेचैन हो उठता था। सजा काट कर बाहर निकला जनता से मिलने की उम्मीद जगी, तो बाहर आते ही बिरोधियो ने 22 बर्ष पुराने कथित राहुल अपहरण काण्ड को हवा दे दिया और फिर जनता से मिलने की उम्मीद पर पानी फिर गया।
लेकिन जब शुक्रवार को यह जानकारी मिली कि राहुल ने कोर्ट में मुझे निर्दोष बताया है तो 22 बर्षो तक मिली सभी पीड़ाएं तथा जनता से न मिल पाने कमी याद कर आंखों में आसूं निकल पड़े। राहुल मद्धेशिया ने बिरोधियो की साज़िश का पर्दाफाश कर दिया है। मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। न्यायालय का आदेश पक्ष में आते ही नौतनवा की जनता के बीच में रहूंगा।
महराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
