*अभी से बाढ़ की आशंका से दहशत में है गंगवलिया सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अभी से बाढ़ की आशंका से दहशत में है गंगवलिया सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण*
महाराजगंज। नौतनवा तहसील के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गंगवलिया सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण बाढ़ की आशंका काफी दहशत में है। पिछली बार बघेला नदी में आई बाढ़ के कारण नदी में ज्यादा कटान हुआ था जो अभी तक वैसे ही पड़े हुए हैं काटन को रोकने के लिए कोई उपाय भी नहीं हुए हैं नदी की कटान और जर्जर बाध आने वाले समय में उनके लिए मुसीबत बन सकता है यह सोचकर गैंग वालिया सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण काफी दहशत में है। बघेल नदी में आई बाढ़ जब बाध तोड़कर आगे बढ़ती है इसकी चपेट में गगवलिया, जिगिना, गंगापुर, पिपरवास,करौता , चूड़ीहारी, बरनहवा , मनिकापुर, बेलभार, बेलहिया, परसहवा, चकदह खास, महुलैना, शाहपुर, जवहवा, मरचहवा, मगरभौली आदि गांव पूरी तरह से बाढ़ से गिर जाते हैं लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। स्थिति यह होती है कि लोगों को अपने घरों के छतों पर शरणं लेनी पड़ती है। उस समय सरकारी मशीनरी मदद के लिए आगे आती हैं, और आश्वासन का घूंट पिलाकर बरसात बिताने की इंतजार करते हैं, लेकिन जैसे ही बरसात खत्म होता है ग्रामीणों के दुख और दर्द को भूलकर अपने कार्यों में जुड़ जाते हैं। भले ही सरकार ने अधिकारियों को बाढ की विभीषिका से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी करने का निर्देश दे देती है, लेकिन धरातल पर उनके निर्देश नहीं दिखाई नहीं देता है। इस बार भी सरकार का निर्देश मात्र कागजी कार्यवाही तक सीमित है। बघेला नदी की कटान तथा जर्जर बांध बाढ़ के संभावित खतरे की तरफ इसारा कर रहे हैं यही कारण है कि अभी से गंगवलिया सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण बाढ़ की आशंका से दहशत में है।
इस संबंध में जब सिंचाई विभाग के अवर अभियंता राजीव कपिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नदी के कटान को रोकने तथा जर्जर बांधों की मरम्मत के लिए क्षेत्र पंचायत को जिम्मेदारी दी गई है
जब इस संबंध में गगवलिया के ग्राम प्रधान राकेश पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व मनरेगा मजदूरों से काम कराया गया था लेकिन हल्की सी बारिश होने के कारण मिट्टी बह गई।
नौतनवां महराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
