*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बुद्ध सभागार में विकासशील विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की बैठक हुई संपन्न*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बुद्ध सभागार में विकासशील विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की बैठक हुई संपन्न*
महराजगंज 26जून 2024, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बुद्धा सभागार में विकासशील विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की बैठक की गई। बैठक में जिला उद्योग द्वारा औद्योगिक स्थापना सहित अन्य कार्यों,खादी ग्रामोद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट वितरण, मण्डी समिति से कृषि दुर्घटना में किसानों को दुर्घटना बीमा देय ,मण्डी आय , औषधि में नमूने व लाईसेंस,डी एस ओ से खाद्यान्न उपलब्धता व वितरण तथा राजस्व में जाति,आय व लम्बित वादो के निस्तारण की समीक्षा की गयी। समीक्षा में जिन विभागों द्वारा कार्य पूर्ति में लापरवाही बरती जा रही है उन्हें निर्देश दिए गए कि माह के अन्त तक अपना कार्य पूर्ण कर ले, अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0पकंज कुमार वर्मा, सदर एस डी एम रमेश कुमार यादव, फरेन्दा नवीन कुमार, सहित नौतनवा व निचलौल एसडीएम, अपर एस डी एम न्यायिक मदन मोहन वर्मा, तहसीलदार,के साथ विभागीय अधिकारी उद्योग, औषधि, डीएसओ, मण्डी समिति के सचिव उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
