*मातृत्व लाभ योजना सप्ताह 4 की थीम के अंतर्गत बालिकाओं के साथ का आयोजन किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मातृत्व लाभ योजना सप्ताह 4 की थीम के अंतर्गत बालिकाओं के साथ का आयोजन किया गया*
भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम *संकल्प-HEW* के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है
आज दिनांक 09/07/2024 को शासन के मंशानुरूप”100 Days Campaigns” जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में शक्ति त्रिपाठी जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश क्रम मे महर्षि दयानंद बालिका इंटरमीडिएट कालेज जनपद मीरजापुर मे मातृत्व लाभ योजना सप्ताह 4 की थीम के अंतर्गत बालिकाओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।। कार्यक्रम संचालन कर रही प्रीती गुप्ता , परामर्शदात्री द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन 1098 के कार्य संरचना व उद्देश्य ,से अवगत कराते हुए , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,सपोशरशीप योजना,आदि योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई वहीं राधिका सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता,सखी वन स्टाप सेंटर के कार्य व सेवाओं से सभी बच्चों को जागरूक किया कार्यक्रम दौरान सपोशरशीप योजना के पात्र 6 बच्चों का चिन्हांकन किया गया कार्यक्रम दौरान शगुन गुप्ता, सुनीता पांडेय, आकांशा पांडेय,पारवनती पाल शिक्षिका सहित चाइल्ड लाइन से विवेक श्रीवास्तव व अमरजीत उपस्थित रहे।
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
