*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मई माह के डाटा के आधार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 27 जून 2024, *जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मई माह के डाटा के आधार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई*।
जिलाधिकारी ने कहा कि बी,सी,डी और ई ग्रेड वाली योजनाओं में संबंधित विभाग अपने प्रदर्शन को बेहतर करें। उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कन्या सुमंगला योजना में लंबित प्रकरणों को शून्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना सहित जिन योजनाओं में शासन स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है, उनमें संबंधित विभाग पत्र प्रेषित करें।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि योजनाओं में इस माह की प्रगति को सुधारने के लिए दो दिन का समय शेष है। इसलिए अधिकारी पूरी तत्परता और गंभीरता से योजनाओं में प्रगति को सुनिश्चित करें।
बैठक में डीसी मनरेगा श्री करुणाकर अदीब, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
