*महिला एवं बाल संरक्षण विभाग द्वारा “बाल तस्करी”एवं बच्चों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए निर्मला इण्टर कालेज मिठौरा मे बैठक किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महिला एवं बाल संरक्षण विभाग द्वारा “बाल तस्करी”एवं बच्चों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए निर्मला इण्टर कालेज मिठौरा मे बैठक किया गया*
महिला एवं बाल संरक्षण विभाग द्वारा ‘बाल तस्करी से आजादी 2.0’ अभियान के अन्तर्गत बाल तस्करी पर रोकथाम की प्रक्रिया में बच्चों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए निर्मला इण्टर कालेज, मिठौरा में बैठक /कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एकदिवसीय कार्यशाला में बाल तस्करी से संरक्षण के विषय में विभिन्न माध्यमों पर विस्तृत चर्चा/ विमर्श किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री शांत प्रकाश ने कहा महाराजगंज सीमावर्ती एवं पिछड़ा क्षेत्र है जिसके कारण यहां पर मानव तस्करी के प्रकरण ज्यादा देखने को मिलते हैं। इनमें भी बाल तस्करी के प्रकरण अत्यधिक चिंता का विषय है। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी से निवेदन है कि यदि ऐसा कोई प्रकरण उनके संज्ञान में आता है तो 1098 और 112 पर कॉल कर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा और पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।
सहायक कमांन्डेंट, एस०एस०बी० 22 वीं वाहिनी परमात्मा सिंह सिंह ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है और इसको रोकने के लिए विभिन्न एजेंसियां लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने 22वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा इस वर्ष में 23 अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई की बात भी बताई गई। उन्होंने कहा की यदि कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में हो तो एसएसबी को भी सूचित कर सकते हैं। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इनके अतिरिक्त अन्य वक्तागणों ने भी मानव तस्करी और बाल अधिकारों पर अपने विचार रखे।
बैठक में सहायक कमाण्डेंट, 66 वीं एस०एस०बी०, राजेश वर्मा सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, श्याम सिंह, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, महराजगंज, जेपी सिंह यादव, निरीक्षक एएचटीयू महराजगंज जकी अहमद, बाल संरक्षण अधिकारी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, महराजगंज सहित पी०जी०एस०एस०, सर्वहितकारी सेवाश्रम, मानव सेवा संस्थान तथा निर्मला इण्टर कालेज के फादर थामस एवं बडी संख्या में महिलाओं व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
