*भिक्षा मांगने आये ठगों ने लाखों रुपए का लगाया चूना—आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भिक्षा मांगने आये ठगों ने लाखों रुपए का लगाया चूना—आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला*
कोल्हुई-महराजगंज=कोल्हुई थाना क्षेत्र की एक ग्राम सभा में फकीर बनकर आए जालसाज़ों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया इन जालसाजों की करतूतें सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। फकीरों ने पहले एक घर से भिक्षा मांगी और फिर महिला को बेसुध कर लाखो रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये, मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़गो ग्राम सभा के नौवाडीह टोला के रहने वाले सरोज पत्नी बबलू यादव के साथ फकीरों ने बड़ी जालसाजी और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता ने बताया की बुधवार दोपहर वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी तभी दो बजे के आस-पास दो फ़कीर आए और महिला से गेट पर ही भिक्षा माँगा महिला का आरोप है कि उन्होंने घर में से लाकर तीस रुपये उनकी झोली मे डाल दिये।
बताया जाता है कि इसके बाद फ़कीरों ने झाड़ फूक वाले यंत्र से महिला को नजरबंद कर दिया और घर के बक्से मे रखे जेवर लेकर फरार हो गया,महिला को जब होश आया तो उसने देखा कि घर में रखा बक्शा खुला था और उससे जेवरात गायब थे,जिसके बाद महिला ने शोर मचाया। पीड़िता महिला ने बाद में आस-पास के लोगों से मदद लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई, महिला का पति बाहर रहता है।
इस संबंध मे थाना प्रभारी कोल्हुई तरुण शुक्ल ने कहा कि मामला संज्ञान मे है, मामले की जाँच पड़ताल की जा रहीं है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
