*मसान से मिर्जापुर तक महादेव की देन, काशी आकर हर बार होता है स्पेशल फील*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मसान से मिर्जापुर तक महादेव की देन, काशी आकर हर बार होता है स्पेशल फील*
मिर्जापुर वेब सीरीज की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने साझा किया अनुभव
वाराणसी। ओटीटी सीरीज मिर्जापुर-3 की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा बुधवार को बनारस पहुंची। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी। गंगा आरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने गुरुवार की सुबह काशी के घाटों को निहारा। इस दौरान लाइव वीएनएस से बातचीत में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। मसान से मिर्जापुर तक की कामयाबी को महादेव की देन बताया। कहा कि काशी में आकर हर बार एक स्पेशल फील होता है।
उन्होंने कहा कि जब भी काशी आती हूं तो कोशिश करती हूं कि गंगा आरती जरूर देखूं। वहीं दर्शन-पूजन कर महादेव का आशीर्वाद लेकर जाऊं। यहां हर बार आने पर एक अलग अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर वेब सीरीज हम सभी ने नौ साल पहले शुरू की थी, तब उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी हीट होगी। फिर सीजन-2 आया और अब तीन गुना भौकाल के साथ सीजन -3 आ गया है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर-3 में दर्द, गुस्सा, शर्म है। यह एक तरह से भावनाओं का एक रेनबो है।
मसान से मिर्जापुर तक महादेव की देन, काशी आकर हर बार होता है स्पेशल फील, मिर्जापुर वेब सीरीज की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने साझा किया अनुभव
वाराणसी। ओटीटी सीरीज मिर्जापुर-3 की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा बुधवार को बनारस पहुंची। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी। गंगा आरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने गुरुवार की सुबह काशी के घाटों को निहारा। इस दौरान लाइव वीएनएस से बातचीत में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। मसान से मिर्जापुर तक की कामयाबी को महादेव की देन बताया। कहा कि काशी में आकर हर बार एक स्पेशल फील होता है।
उन्होंने कहा कि जब भी काशी आती हूं तो कोशिश करती हूं कि गंगा आरती जरूर देखूं। वहीं दर्शन-पूजन कर महादेव का आशीर्वाद लेकर जाऊं। यहां हर बार आने पर एक अलग अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर वेब सीरीज हम सभी ने नौ साल पहले शुरू की थी, तब उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी हीट होगी। फिर सीजन-2 आया और अब तीन गुना भौकाल के साथ सीजन -3 आ गया है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर-3 में दर्द, गुस्सा, शर्म है। यह एक तरह से भावनाओं का एक रेनबो है।
उन्होंने बताया कि उनके फिटनेस ट्रेनर त्रिदेव पांडेय वाराणसी से ही हैं। उनसे मुंबई में मुलाकात हुई। पहले मैं जिम जाती थी, लेकिन वर्कआउट करने का मन नहीं करता था। फिटनेस ट्रेनर से मिलने के बाद मैनें कभी वर्क आउट मिस नहीं किया। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर की वजह से हम घर-घर का नाम बन चुके हैं और पूरा देश ही मेरा परिवार है। किसी भी अवार्ड से बड़ी चीज फ्रेंड्स की दुआएं व प्रार्थनाएं होती हैं।
मिर्जापुर-3 में दबंग लड़की के अपने किरदार पर उन्होंने कहा कि इसके लिए फिजिकल के साथ ही मेंटल फिट होना भी जरूरी है। इस दौरान इसका अहसास हुआ कि फिजिकली फिट होने के साथ ही मेंटली फिट होना भी उतना ही जरूरी है। अब दर्शक देखकर बताएंगे कि उन्हें कैसा लगा। मिर्जापुर-3 में बहुत सारा मजा और मसाला है।
उन्होंने बताया कि उनके फिटनेस ट्रेनर त्रिदेव पांडेय वाराणसी से ही हैं। उनसे मुंबई में मुलाकात हुई। पहले मैं जिम जाती थी, लेकिन वर्कआउट करने का मन नहीं करता था। फिटनेस ट्रेनर से मिलने के बाद मैनें कभी वर्क आउट मिस नहीं किया। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर की वजह से हम घर-घर का नाम बन चुके हैं और पूरा देश ही मेरा परिवार है। किसी भी अवार्ड से बड़ी चीज फ्रेंड्स की दुआएं व प्रार्थनाएं होती हैं।
मिर्जापुर-3 में दबंग लड़की के अपने किरदार पर उन्होंने कहा कि इसके लिए फिजिकल के साथ ही मेंटल फिट होना भी जरूरी है। इस दौरान इसका अहसास हुआ कि फिजिकली फिट होने के साथ ही मेंटली फिट होना भी उतना ही जरूरी है। अब दर्शक देखकर बताएंगे कि उन्हें कैसा लगा। मिर्जापुर-3 में बहुत सारा मजा और मसाला है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
