*जनपद में मनाया जायेगा व्यापारी कल्याण दिवस*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जनपद में मनाया जायेगा व्यापारी कल्याण दिवस*
महराजगंज।-शासन के निर्देश पर भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बालाजी लॉन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का आयोजन किया जाएगा। साथ ही व्यापारी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन संस्कृति विभाग एवं राज्यकर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा। इस अवसर पर राज्यकर विभाग द्वारा उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र, खादी एवं ग्रामोद्योग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला अग्रणी बैंक, सूचना विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप व्यापारियों के सम्मान एवं शासन की व्यापारियों के हितों में बनाई गई विभिन्न नीतियों से अवगत कराने हेतु दानवीर भामाशाह जी की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है। व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन अलग–अलग स्थलों पर किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
